हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग । डीवीसी सभागार में 10 जुलाई को सपोर्ट का 28वां स्थापना दिवस डीवीसी सभागार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंध, नाबार्ड रिचा भारती ने बताया कि सपोर्ट ने 25 वर्षों से नाबार्ड के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़कर हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह एवं अन्य जिलों में विकास का कार्य कर रही है। सपोर्ट के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विभिन्न दाता संस्था, कार्यकारिणी समिति एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज झारखंड तथा बिहार के 11 जिलों में दो लाख परिवारों के बीच विकास का कार्य कर रही है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक रविशंकर लाल ने बताया कि सपोर्ट ने स्वयं सहायता समूहों को बैंक से जोड़कर बहुत सराहनीय कार्य किया है। अग्रणी जिला प्रब...