मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद। अमेरिका में मुरादाबाद के उत्पादों पर लागू हुए भारी भरकम 55 फीसदी टैरिफ का मुकाबला करके वहां अपने कारोबार को जिंदा रखने से जुड़ी रणनीति बनाने में जुटे निर्यातकों की जुबां पर यही आवाज शिद्दत से सुनाई दी कि बिना सरकार की मदद के उनकी कोई भी योजना और रणनीति असरदार साबित नहीं हो सकेगी। मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों ने एकस्वर से कहा कि यदि सरकार की तरफ से विभिन्न शुल्कों में छूट और इंसेंटिव मिल जाए तो वह अमेरिकी खरीदारों को डिस्काउंट का ऑफर देकर किसी तरह से इन प्रतिकूल हालात से उबर सकते हैं। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान का कहना है कि मुरादाबाद के निर्यातक अपने प्रतिद्वंद्वी चीन से कीमत प्रतिस्पर्धा से पहले ही जूझ रहे थे। अब ट्रंप के 55 फीसदी टैरिफ से हम उसके सामने दू...