अलीगढ़, जून 28 -- हरदुआगंज, संवाददाता। तालानगरी क्षेत्र के गांव सपेरा-भानपुर में 23 जून की रात को गली में खड़ी कार पर फायरिंग के मामले में कार स्वामी की तहरीर पर प्रधान व उनके दो बेटे एवं दो अज्ञातों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सपेरा-भानपुर के धमेंद्र पुत्र प्रेमपाल ने तहरीर में बताया कि 23 जून की रात करीब 9:30 बजे वह दोस्त बब्बू पुत्र रामवीर के साथ खड़ा था तभी वहां बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आदेश दो अज्ञातों के साथ आया और फायर झोंक दिया। गोली पास ही खाली खड़ी कार के शीशे में लगी। आरोपित धमकी देकर भाग गए, वहीं आदेश के पिता अवधेश प्रधान व छोटे भाई आशीष को घटना की साजिश में शामिल बताते हुए नामजद कराया है। प्रधानी की रंजिश में फंसाने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग सपेरा-भानपुर में खड़ी कार पर चली गोली की घटना के बाद...