मुरादाबाद, मई 12 -- सोमवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक असालतपुरा बघा में हुई। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने कहा कि सपा ही पिछड़े-दलित और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार और हक दिलाएगी। उन्होंने कहा कि ' उनके हक और अधिकार की लड़ाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी मजबूती से लड़ा जा रहा है। पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम के माध्यम से समाजवादी कार्यकर्ता जन-जन के पास जाकर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, शोषित, वंचित समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र, संविधान मताधिकार की रक्षा और सुरक्षा के लिए एकजुट हो जाएं। ऐसे में समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। बूथ,सेक्टर और विधानसभा स्तर पर समाजवादी कार्यकर्ता पूरे तन मन धन से लोगों को जागरूक करने का काम करे...