सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान भाजपा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार किए जाने आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग के समाज को एक साथ लेकर चलने का काम करती है। भाजपा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन सरकार कान में तेल डालकर बैठी है। सरकार को किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें। मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि गरीबों का भला सपा में है। कहा कि सपा किसानों, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं और हर तबके की लड़ाई लड़ने का ...