लखनऊ, जुलाई 10 -- समाजवादी पार्टी ने भाजपा का समर्थन देने वाले तीन विधायकों को 23 जून को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसी के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा से निष्कासित तीन विधायकों को सदन में असंबद्ध घोषित कर दिया है। यह विधायक मनोज पाण्डेय, राकेश सिंह और अभय सिंह हैं। अब तीनों विधायकों को सदन में अलग सीट आवंटित होगी। विधान सभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। 2024 में राज्यसभा चुनाव के दौरान तीनों ने भाजपा के समर्थन में क्रॉस वोटिंग की थी। विधायकों को यूपी विधानसभा से असंबद्ध घोषित कर दिया गया है। सपा ने बीते साल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर तीनों पर कार्रवाई करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर तीनों को पार्टी से निष्कासित किया था। इस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि तीनों भाजप...