गोरखपुर, मार्च 12 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोला में दलित युवक की हत्या के मामले ने राजनीति रंग लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सपा का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। उनसे पीड़ित के परिजनों की वार्ता हुई। इस दौरान तय किया गया कि परिवारीजनों से सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की मुलाकात कराई जाएगी। इस मामले में प्रतिनिधिमंडल एक रिपोर्ट भी सपा सुप्रीमों को सौंपेगा। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने बताया कि गोला के खिरकिटा में दलित युवक की हत्या दबंगों द्वारा कर दी गई थी। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश सचिव अवधेश यादव, दयाशंकर निषाद, पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव, धनंजय सिंह सैंथवार, अजय कनौजिया, शिव कुमार दुबे, संजय पासवान, अमरजीत यादव, राम निरंजन यादव, ...