गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरने की कवायद तेज कर दी है। सूबे की सरकार को सपा कानून व्यवस्था पर घेरना चाहती है। इसको लेकर पार्टी ने पिपराइच से लापता मुनीम का मामला उठाया है। मंगलवार को पीड़ित परिवारीजनों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की। इस दौरान पिपराइच के कुछ सपा नेता भी मौजूद रहे। सपा मुखिया ने लापता मुनीम को तलाशने की मांग पुलिस से की है। दरअसल, पिपराइच के लहुरादेउर निवासी सुभाष यादव बीते एक महीने से लापता हैं। वह एक ईंट-भट्ठा पर मुनीम थे। आरोप है कि उन्हें भट्ठा मालिक ने धमकी दी थी। इस मामले में परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिवारीजनों को संदेह है कि मुनीम के लापता होने में भट्ठा मालिक की भूमिका हो सकती है। मंगलवार को मुलाकात के...