मैनपुरी, मई 1 -- सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले और पीडीए समाज पर प्रदेश भर में हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को सपाइयों ने प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट परिसर में जुटे सपाइयों ने सरकार पर मनमानी करने और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया। कहा कि पीडीए समाज के हितों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान हो रहे उत्पीड़न के विरोध में राजस्व अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन भी दिया गया। प्रदर्शन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट, महिलाओं पर अत्याचार और अराजकता की घटनाएं आम हो चुकी हैं। सरकार का शासन अब प्रदेश में अराजकतत्वों के हवाले हो गया है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना के लोग निरंतर हमला कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दी जा रही ...