आगरा, मई 26 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन सोमवार सुबह फिर नजरबंद कर लिए गए। वे मथुरा जिले की नौहझील के गांव भूरेका जा रहे थे। खबर लगते ही पुलिस ने उनके आवास को छावनी में बदल दिया। इस दौरान सांसद और पुलिस के अफसरों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। गुस्साए सांसद ने पुलिस का नोटिस भी फाड़ दिया। राणा सांगा विवाद के बाद करणी सेना के निशाने पर आए सांसद को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी को लेकर पहले भी उन्हें घर में रोका गया है। सोमवार को सांसद सुमन मथुरा जाने की तैयारी कर रहे थे। भूरेका गांव में दलित हंसराज की बेटी के शादी समारोह में मारपीट की गई थी। सांसद को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वहां जाने के निर्देश दिए थे। पुलिस को खबर लगते ही तमाम आला अधिकारी सांसद आवास पहुंच गए। मथुरा की पुलिस भी आ गई। आवास ...