सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेवा द्वारा हमले और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के प्रति उत्पीड़न के विरोध में कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर धरना दिया और महामहिम राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और धरना दिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों का शोषण हो रहा है। लचर कानून व्यवस्था के चलते ही ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्र सेन, प्रदेश सचिव मजिहर राणा ने कहा ...