गाजीपुर, मई 1 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। सपा सांसद राम जी लाल सुमन के ऊपर हुए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में सरजू पांडे पार्क में धरना प्रदर्शन किया। हमला करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कारवाई करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। सत्ता संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पहलगाम की आतंकी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आन्तरिक सुरक्षा के सवाल पर भी मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। पीडीए समाज के समाजवादी पार्टी की तरफ लगातार बढ़ रहे झुकाव से भाजपा के नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ह...