हमीरपुर, अप्रैल 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने राठ एवं हमीरपुर विधानसभा के विभिन्न लिंक मार्गों के निर्माण की सूची लोक निर्माण विभाग को सौंपते हुए इन्हें कार्ययोजना में शामिल करने को कहा है। इन लिंक मार्गों की खराबी के कारण ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सांसद ने कुल 18 लिंक मार्गों की सूची अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड/निर्माण खंड-2 को सौंपी है। इस सूची में चिकासी से हरदुआ तक लगभग तीन किमी संपर्क मार्ग, बौखर से इछौरा तक लगभग पांच किमी संपर्क मार्ग, हरसुंडी से रिरुवा तक लगभग 2.5 किमी, मंगरौठ से चंदवारी तक लगभग छह किमी, बौखर से बंधौली तक लगभग पांच किमी, बौखर से नहर पट्टी तक निर्माण कार्य, धगवां से सरीला तक लगभग पांच किमी, अकौना मातादीन के मकान से भारत परोसिया के मकान तक लगभग 500 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, ...