संभल, मार्च 13 -- जनपद में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संसद में शून्य काल के दौरान गंभीरता से मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार का ध्यान इस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय की ओर आकर्षित करते हुए क्षेत्र के बच्चों के भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता बल दिया। सांसद बर्क ने कहा कि जनपद में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना एक अत्यंत जरूरी कदम है। लाखों बच्चों का भविष्य इससे जुड़ा है। शिक्षा का अधिकार तभी सार्थक होगा। जब बच्चों को उनके गृह जनपद में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि संभल जैसे पिछड़े क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना बच्चों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करेगी और उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। केंद्रीय विद्यालय की स्...