अयोध्या, नवम्बर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दावे के मुताबिक शनिवार को परिवार संग राममंदिर पहुंचकर रामलला का दर्शन- पूजन किया। सांसद के कथन के मुताबिक नंगे पांव परिवार के साथ दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे, हालांकि ध्वजारोहण कार्यक्रम में सांसद को आमंत्रित न करने को लेकर मलाल है। राममंदिर में 25 नवम्बर को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन था। सांसद की मानें तो समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था, हालांकि उन्होंने दावा किया था कि समारोह के बाद नंगे पांव पहुंचकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करेंगे। शनिवार को सांसद ने पुत्र अमित प्रसाद, पुत्रवधू भाग्यश्री, पुत्री डा. अलका, पोते अधीश, निजी सचिव शशांक शुक्ल व अन्य के साथ मंदिर पहुंचकर माथा टेका और आर्शीवाद लिया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि संसदीय मर्यादा के तहत प्रधा...