मुजफ्फर नगर, मई 12 -- सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के प्रयास से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा खालापार में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त 40 फूट रोड का निर्माण शुरू कराया गया है। सोमवार को सपा सांसद ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण का शुभारंभ होने पर सपा सांसद ने कहा कि जहां भी विकास की जरूरत है, बिना भेदभाव के समान रूप से सभी क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए वह हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जनता के उत्पीड़न तथा अवैध उगाही रोकने के लिए अधिकारियों को सजग रहकर प्रयास करने चाहिए। जनता का उत्पीड़न,अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड., सोमपाल सिंह कोरी, क्षेत्रीय सपा सभासद अन्नू कुरैशी, शहजाद चीकू,सभासद हसीब राणा...