बदायूं, सितम्बर 17 -- समाजवादी पार्टी के सांसद ने बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज निरीक्षण के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर करके भाजपा सरकार को घेर लिया है। साफ कहा कि मेडिकल कालेज का हाल देखिये, जहां इलाज मिलना तो दूर की बात है कर्मचारियों की सुनवाई तक नहीं है। कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई में पत्र का इंजेक्शन लगा दिया है। कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का डबल चेहरा है। जनता के बीच दिखावा ज्यादा और सुविधा संसाधन जनहित को उपलब्ध कराने की हकीकत कुछ और ही है। मंगलवार को सपा के बदायूं सांसद आदित्य यादव ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने एक्स सहित सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें राजकीय मेडिकल कालेज और सिस्टम सहित सरकार को घेरा है। कहा कि जहां निरिक्षण के दौरान अस्पताल का ही स्टाफ अपनी समस्याएं लेकर आया...