हापुड़, सितम्बर 11 -- सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नरेश उत्तम पटेल का गढ़ में पुरानी दिल्ली रोड स्थित राव मौ. कैफ के प्रतिष्ठान पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव की तैयारी में एकजुट होकर जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत संगठन और कार्यकर्ताओं की निष्ठा में है। यदि हम सब मिलकर सकारात्मक सोच और मेहनत से आगे बढ़ें, तो पंचायत से लेकर बड़े चुनावों तक मजबूत परिणाम सामने आएंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी स्थानीय मुद्दों और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार रखे। नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ेंगे और समाजवादी विचारधारा को मजबूत करेंगे। इस मौके पर जिलाध्...