नोएडा, अगस्त 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सेक्टर बीटा दो कोतवाली प्रभारी को जीरो एफआईआर दर्ज कर अनुपालन आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। इस प्रकरण में सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट रामशरण नागर की तरफ से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम की अदालत में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट रामशरण नागर ने न्यायालय को बताया कि 26 जुलाई 2025 की सुबह एक टीवी चैनल पर चल रही डिबेट में उन्होंने देखा कि मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस दौरान उनके पास दो अधिवक्ता और बैठे थे। उन्होंने भी इस बयान को लेकर आपत्ति जाहिर की। इस प्रकरण में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ कार...