विशेष संवाददाता, अगस्त 5 -- सपा सांसद डिंपल यादव ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को मंगलवार को इसके लिए पत्र लिखा है। डिंपल ने कहा है कि लोगों के घरों में मीटर बदले जाने के बाद उनके बिजली खर्च में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। इससे जनता में असंतोष और मीटर बदलने की प्रक्रिया में अविश्वास बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह की प्रक्रिया जारी रही और जनता को स्पष्ट जानकारी नहीं मिली तो लोगों में असंतोष बढ़ सकता है और जन आंदोलन की स्थिति बन सकती है। उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और उपभोक्ताओं की सहमति व पारदर्शिता के साथ ही आगे बढ़ाए जाने की मांग की है।आखिर क्यों नहीं किया जा रहा चेक मीटर से मिलान? राज्य विद्युत उपभोक्ता ...