अयोध्या, जनवरी 31 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो में अनुमति से अधिक वाहन को लेकर इनायत नगर पुलिस ने अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते 30 जनवरी को सपा सांसद डिंपल यादव का रोड शो कुमारगंज से लेकर मिल्कीपुर पेट्रोल पंप सहुलारा तक आयोजित किया गया था। रोड शो में दर्जनों की संख्या में वाहनों का काफिला भी चल रहा था। जिसको लेकर इनायत नगर थाने के उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई गई और थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित वाहनों की संख्या से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक...