संभल, जून 14 -- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास में अवैध निर्माण के मामले में अगली सुनवाई 19 जून को होगी। पूर्व में हुई सुनवाई में सांसद के अधिवक्ता ने एसडीएम के समक्ष शमन शुल्क जमा कराने की मंशा जाहिर की थी। हालांकि एसडीएम ने इस पर तत्काल निर्णय लेने के बजाय अगली सुनवाई पर विचार करने की बात कही थी। अब 19 जून को शमन शुल्क जमा कराने और नक्शा पास कराने के लिए दाखिल आवेदन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...