संभल, जुलाई 16 -- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध भवन निर्माण प्रकरण में एक बार फिर सुनवाई टल गई है। मंगलवार को वकीलों की हड़ताल के चलते निर्णायक सुनवाई नहीं हो सकी। एसडीएम विकास चंद्र की अदालत ने अब 22 जुलाई 2025 की तारीख तय करते हुए एक सप्ताह का और अंतिम अवसर दे दिया है। यह मामला 5 दिसंबर 2024 से लंबित है। अब तक सांसद और उनके पक्षकारों को 10 से अधिक बार समय विस्तार मिल चुका है, लेकिन संशोधित नक्शा अदालत में पेश नहीं किया गया। पिछली सुनवाई में अदालत ने 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था और 15 जुलाई तक नक्शा प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया गया था। असिस्टेंट टाउन प्लानर की रिपोर्ट में तकनीकी गड़बड़ियां सामने आने के बाद अदालत ने संशोधित नक्शा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक दस्तावेज अधूरे हैं। इस बार वकीलों की हड़ताल के क...