मुजफ्फर नगर, जून 25 -- सपा सांसद हरेन्द्र मालिक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। काफी से फर्जी फेसबुक आईडी से सांसद के खिलाफ गलत टिप्पणी व अनर्गल पोस्ट की गयी है। सपा सांसद की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस की मदद ले रही है। वर्ष 2024 में सपा के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र मालिक ने भाजपा के केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान को लोकसभा चुनाव में हराकर जीत हासिल की थी। सपा सांसद तभी से सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए। कई बार सपा सांसद हरेन्द्र मलिक को सोशल मीडिया पर घेरने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अब सपा सांसद हरेन्द्र मलिक की फर्जी फेसबुक आईडी माई एमपी मुजफ्फरनगर से नाम से तैयार कर उस पर अनर्गल पोस्ट...