मुजफ्फरनगर, जुलाई 17 -- कैराना संसदीय क्षेत्र से सपा सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम सहारनपुर संतोष बहादुर सिंह के व्यवहार को लेकर मामला तूल पकड़ रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद गुरुवार को मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि इकरा हसन के मान और सम्मान के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने 23 जुलाई को शिवरात्रि के बाद राजकीय इंटर कालेज के मैदान में महापंचायत करने का भी ऐलान किया। वहीं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सभी को इकरा हसन का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। दूसरी तरफ सपा पदाधिकारियों ने भी गुरुवार को मंडलायुक्त सहारनपुर को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन का ऐलान किया।...