संवाददाता, मई 12 -- Cyber Crime: सोशल मीडिया पर सक्रिय एक फर्जी फेसबुक पेज से बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव के नाम पर एक विवादित वीडियो पोस्ट करने के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर सांसद आदित्य यादव ने सोशल साइट एक्स पर दी सफाई। उन्होंने कहा कि अफवाहों से सतर्क रहें। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही विवादित वीडियो पोस्ट को हटा दिया गया है। वीडियो पोस्ट करने वाले की तलाश की जा रही है। सपा सांसद आदित्य यादव ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट सार्वजनिक तौर पर इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए इससे खुद को पूरी तरह अलग बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते हुए कहा क...