बदायूं, अगस्त 20 -- जनपद में खाद का संकट है और किसान मारामारी का शिकार रहा है। प्राइवेट में किसानों के साथ ओवररेटिंग हो रही है। किसानों की इस समस्या को लेकर सपा सांसद ने कृषि मंत्री को पत्र लिखा है और जनपद को भरपूर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे किसानों के बीच खाद का संकट दूर हो सके और समस्या का निस्तारण हो। वर्तमान में सबसे बड़ा संकट यूरिया से चल रहा है। मंगलवार को बदायूं लोकसभा से सपा के सांसद आदित्य यादव ने प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि संसदीय क्षेत्र बदायूं में वर्तमान में धान और गन्ना किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की जरूरत सबसे अधिक रहती है। संसदीय क्षेत्र बदायूं में किसान डीएपी और यूरिया खाद के संकट से जूझ रहे हैं। किसानों को मांग के अनुरूप डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। ज...