फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- न्यायालय ने सपा सांसद अक्षय यादव सहित 35 सपा नेताओं को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है। मामला जिला पंचायत चुनाव से जुड़ा है। वर्ष 2021 में जिला पंचायत का चुनाव हुआ था। नामांकन के दौरान कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर सपा सांसद अक्षय यादव सहित कई नामजद व अन्य अज्ञात सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद सपा सांसद अक्षय यादव सहित 35 लोगों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। सांसद अक्षय यादव के अधिवक्ता पूर्व डीजीसी नीरज यादव ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीडी व विशेष न्यायाधीश एमपी, एमएलए निधि यादव के न्यायालय में हुई। न्यायालय ने शुक्रवार को साक्ष्य के अभाव में सांसद सहित सभी 35 लोगों को दोषमुक्त किया है। मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह उर्फ डीपी यादव, ...