लखनऊ, जुलाई 7 -- शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने ईरान के प्रमुख नेता आयतउल्लाह सैयद अली खामेनई के अपमान पर सख्त टिप्पणी की है। आरोप है कि बहराइच के नानपारा में एक पुलिसकर्मी ने ईरान के सुप्रीम लीडर की तस्वीर पर लाठी मारी है। इसके विरोध में मौलाना कल्बे जवाद ने एफआईआर कराने की चेतावनी दी है। मौलाना जवाद ने एक बयान में कहा कि देश या प्रदेश सरकार का ऐसा कोई आर्डर नहीं है कि किसी नेता या धर्मगुरु की तस्वीर नहीं लगा सकते हैं। इसके बावजूद ऐसी हरकतें हो रहीं है, जिससे माहौल खराब हो सकता है। मौलाना ने कहा कि सपा सरकार में भर्ती हुए पुलिस वाले ऐसा कर रहे हैं। जिससे हालात बिगड़े और दंगा हो। जिसका सीधा फायदा सपा और कांग्रेस को मिलेगा। अयातउल्लाह खामेनई का अपमान करने वालों का इजरायल से लिंक हैं। इन लोगों को इजरायल से पैसा मिला है। हम प्रदेश के मुख...