अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सपा सरकार में दबंगों के डर से उद्यमी व प्रदेश से आमजन पलायन कर जाते थे। आज तस्वीर बदल चुकी है, दूसरे प्रदेशों के उद्यमी यूपी में निवेश कर रहे हैं। यह बातें रविवार को राज्यसभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अर्न्तगत प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्रांताओं ने भारत देश को काफी लूटा लेकिन वह इस देश की संस्कृति और संस्कारों को नहीं लूट पाए जबकि मुगलों ने वर्ण व्यवस्था को बांटा और जातियों को आपस में बदनाम किया। आज पीएम मोदी जिस एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर बनाना चाहते हैं उसमें स्वदेशी और आत्मनिर्भ...