बदायूं, मई 17 -- समाजवादी पार्टी में नेताओं का बड़बोलापन चल रहा है। एक के बाद एक नेता विवादित बयान दे रहे हैं। बीते दिनों मंच से प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जाति आधारित विवादित बयान दिया। प्रदेश में वह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब बदायूं के सपा सांसद के बड़बोलेपन का वीडियो सामने आ गया। सपा सांसद आदित्य यादव के विवादित बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत गर्मा गई है। बदायूं लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में सपा सांसद आदित्य यादव ने जनसभा की। जनसभा को संबोधित करने के दौरान सांसद नियम-कानून की मर्यादाओं को भूल गए और जनता को खुश करने के लिए बेतुकी बात कह गए। जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के अनुसार सपा क...