रामपुर, नवम्बर 18 -- आजम खां की शुरूआती शिक्षा सुंदरलाल इंटर कालेज और बाकर हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई थी। बाद में वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे। एएमयू में छात्रसंघ के सचिव भी रहे। उसी दौरान उन्हें इमरजेंसी के तहत गिरफ्तार किया गया था। आजम खां को बनारस की जेल में रखा गया था। करीब छह माह तक वह जेल में रहे। छात्रनेता के तौर पर उभरे आजम ने रामपुर शहर से वर्ष 1980 में विधानसभा का पहला चुनाव लड़ा था, लेकिन पहला चुनाव हार गए थे। इसके बाद शहर से लगातार विधायक बनते रहे। वर्ष 1996 में विधानसभा का चुनाव हारे तो सपा ने राज्यसभा का सदस्य बना दिया था। आजम रामपुर से 10 बार विधायक रहे हैं। 2019 में पहली बार सांसद बने। मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार में वह चार बार कैबिनेट मंत्री रहे। आजम खां बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे हैं।...