लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि यूपी में उनकी सरकार बनने पर स्त्री सम्मान समृद्धि योजना शुरू होगी। इसके तहत गरीब महिलाओं को हर माह 3 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा विधानसभा चुनाव में महिलाओं को पहले से ज्यादा टिकट देंगे। महिला पुलिस भर्ती में ढांचागत बदलाव करेंगे। अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में हुई महिला सभा की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और बहन-बेटियों ने भाजपा सरकार से दूरी बना ली है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम रहा है। चुनाव में इनके लोग (भाजपा) वर्दी और बिना वर्दी के वोटरों को रोक रहे थे। चुनाव आयोग कुंदरकी विधानसभा का सीसीटीवी ...