लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के चार मेधावी टापर छात्र-छात्राओं को आईपैड देकर सम्मानित किया। टापर के साथ उनके परिवारीजन भी थे। उन्होंने कहा है कि समाजवादी सरकार बनने पर सबसे अच्छा लैपटॉप और टेबलेट दिया जाएगा। बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए कन्या विद्याधन दिया जाएगा। नई पढ़ाई के लिए नया इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय की श्रद्धा यादव को 9 पदक, कमला नेहरू कॉलेज रायबरेली की चित्रा साहू को 8 पदक, सिटी कॉलेज के रवि चंद को 7, हरदोई के दिव्य कृपाल कॉलेज की प्रियांशी यादव को छह पदक मिले हैं। इसमें चित्रा साहू के भाई अनूप साहू को पहले लैपटॉप मिल चुका है। उनकी बहन को आईपैड मिला है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी सरकार में छात्रों को लैपटॉप दिया...