कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बाल्मिकी समाज के सफाईकर्मियों को 40 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। आउटसोर्सिंग के जरिए प्रदेश में लगभग 80 लाख सफाईकर्मी कार्यरत हैं, जिन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल पा रहा है। यह बातें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नहीं कहीं। कानपुर से लखनऊ गए सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर आउटसोर्सिंग पर रखे गये सफाई कर्मियों का पारिश्रमिक तो बढ़ेगा ही साथ ही, उनका पारिश्रमिक सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा। बिचौलियों का कमीशन खत्म होगा। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मजदूर सभा के राष्ट्रीय प्रभारी रामगोपाल पुरी ने जारी विज्ञप्ति में दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...