जौनपुर, नवम्बर 16 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत के नरहन लुत्तीपुर ग्राम सभा में महान आदिवासी चिंतक एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 151वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर मुइहर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष नीरज पहलवान शामिल हुए। नीरज पहलवान ने कहा कि जैसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलित समाज के भगवान माने जाते हैं, उसी तरह बिरसा मुंडा को आदिवासी समाज भगवान 'धरती आबा' के रूप में पूजता है। उन्होंने कहा कि अगर 2027 में समाजवादी सरकार बनती है, तो केराकत में बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे आदिवासी स्वाभिमान पार्टी के जिला महासचिव पवन मण्डल ने भी बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने क...