सहारनपुर, नवम्बर 22 -- सपा संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और 'पद्म विभूषण' सम्मान से अलंकृत मुलायम सिंह यादव की जयंती पर शुक्रवार को सपा जिला कार्यालय, अंबाला रोड पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा मिष्ठान वितरण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव स्वच्छ और आदर्शवादी राजनीति के पुरोधा थे। उन्होंने समाज के कमजोर, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उन्हीं नीतियों पर चलते हुए संगठन को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभ...