बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के रक्षा मंत्री रहे स्व मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि पर स्थानीय पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपाइयों ने पूर्व सीएम के चित्र पर पुष्पपार्चन कर उन्हें नमन किया। गैसड़ी विधायक राकेश यादव ने कहा की नेता जी सच्चे अर्थों में धरती पुत्र थे। उनका पूरा जीवन किसानों, मजदूरों व नौजवानों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा दबे कुचले लोगों की लड़ाई लड़कर उनका हक दिलाने का काम किया था। पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी रहे डॉ भानू तिवारी ने कहा की स्व नेता जी के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। जिला उपाध्यक्ष इकबाल जावेद फ्लावर ने कहा की नेता जी गरीबों के मसीहा था। उनके संघर्ष से आज सभी पार्टी कार्यकर्ता प्रेरणा लेते है। श्रद्ध...