लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय प्रियदर्शी ने वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही व गाजीपुर के समर्थकों संग रविवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा की उपस्थिति में उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया। अजय राय ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार में पूरे देश में आरजकता का माहौल है। नफरत व विघटन की राजनीति की जा रही है। हिन्दू-मुस्लमान को आपस में लड़ाकर देश में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। भाजपा नेता सेना का भी अपमान कर रहे हैं। देश में गरीब, मजदूर, दलित, किसान, नौजवान, छात्र, युवा, महिलाएं सभी के हितों की अनदेखी हो रही है। संजय ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षक हितों की घोर अनदेखी हो रही है। शिक्षकों ...