आगरा, फरवरी 18 -- समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के बैनरतले मंगलवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों की विभिन्न मांगों से संबंधित राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम मेधा रूपम को सौंपकर व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने और फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की। डीएम मेधा रूपम को सौंपे गए ज्ञापन में सपा व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बताया है कि व्यापारियों के साथ आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं। सरकारी विभागों द्वारा भी व्यापारियों को भय दिखाकर प्रताडित किया जा रहा है। कर विभाग, बाट माप विभाग, श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अधिकारी निर्धारित समय से पहले ही प्रतिष्ठानों पर पहुंच जाते हैं और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है। विरोध करने पर उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया...