मऊ, जनवरी 1 -- मऊ, संवाददाता। बढ़ रही ठंड को देखते हुए गुरुवार को समाजवादी व्यापार सभा के सदस्यों ने नगर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जरुरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया। इस दौरान समाजवादी व्यापार सभा के नेता अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को कंबल के साथ फल वितरित किया गया। कहा कि गरीबों की सेवा और सहयोग करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को गरीबों का सहयोग करने की अपील किया। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सोनी ने कहा कि नए साल पर गरीबों और जरुरतमंदों का सहयोग करने से काफी खुशी मिल रही है। इस अवसर पर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सोनी, वेद सोनकर,पवन,गुप्ता, आदित्य राजभर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...