लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को मऊ घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर उनके परिजनों से मिले। उनके पुत्र सुजीत सिंह और अन्य परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। अखिलेश ने सुधाकर सिंह के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर शोक प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...