संभल, जून 13 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र के 40 युवाओं के हाल ही में पुलिस विभाग में चयन होने पर गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव ने गुरुवार को आवास सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने चयनित युवाओं को मिठाई व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव ने कहा कि यह युवाओं की मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। हमें विश्वास है कि क्षेत्र के अन्य युवा भी आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे और सरकारी सेवाओं में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन युवाओं का चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...