मुरादाबाद, अगस्त 9 -- ढेला नदी का जलस्तर बढ़ने से दो दर्जन से अधिक गांव बाढ की चपेट में आ गए हैं। लोगों को होने वाली दिक्कतों की हकीकत जानने को शनिवार सपा विधायक नासिर कुरैशी ने बाढ़ग्रस्त गांव का दौरा कर क्षेत्र वासियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सपा देहात विधायक ने थाना क्षेत्र के रसूलपुर, जामा मस्जिद रोड, ताजपुर, सेहल आदि बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर किया। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में आम जन के साथ किसानों को परेशानियों का सामना पर करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि बाढ़ की वजह से पशुओं के चारे की सबसे बड़ी समस्या हो रही है। पीपलसाना, लालूवाला एवं काफियाबाद, गनीमत नगर का संपर्क भी टूट गया है, जिससे दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। सपा देहात विधायक के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के दौरान सैयद मिर्जा, शबाब अहमद, जमीर खान...