बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। संभल के सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बयान का मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समर्थन किया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हिंदुस्तान अगर अखंड भारत होता तो हमारे समाज का प्रधानमंत्री बन सकता था। आज भारत में हमारे समाज की आबादी कम है, इसलिए 77 साल में कोई प्रधानमंत्री समाज का नहीं बन सका है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बयान का समर्थन किया है। मौलाना रजवी ने कहा कि अगर भारत आज अखंड भारत के रूप में होता तो हमारे समाज की जनसंख्या अधिक होती और इस स्थिति में देश में समाज के प्रधानमंत्री बनने की संभावना भी होती। मौलाना ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। हर धर्म को समान अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...