प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- प्रतापगढ़। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा पट्टी विधायक राम सिंह पटेल के साथ शनिवार को जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां अव्यवस्था देख मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को फोन कर कहा कि मरीजों की बहुत शिकायतें हैं। मरीजों के इलाज से जुड़े अभिलेख अधूरे हैं, डॉक्टर और स्टाफ ड्यूटी पर नहीं है। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से मेडिकल कॉलेज से जुड़ी पढ़ाई से संबंधित सवाल का अपेक्षित जवाब न मिलने पर अफसोस जताया। इसके बाद व्यवस्था में सुधार न होने पर शासन से शिकायत की बात कही। इस दौरान अब्दुल कादिर जिलानी, शेर बहादुर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी एडवोकेट संजीव पांडेय ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...