झांसी, दिसम्बर 24 -- मोठ डकैती रंगदारी प्रकरण में पुलिस को भेजा था जेल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है झांसी संवाददाता। झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव सहित दो अन्य अनिल यादव उर्फ मम्मा, अशोक गोस्वामी पर मोठ थाना में दर्ज डकैती ओर रंगदारी के आरोप में जेल में बंद अनिल यादव उर्फ मम्मा की बुधवार को थाना पुलिस को न्यायालय से आठ घंटे की रिमांड मिल गई है। डीजीसी क्राइम मृदुल कांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि डकैती ओर रंगदारी मांगने के आरोप झांसी जिला कारागार में बंद आरोपी अनिल यादव उर्फ मम्मा न्यायालय में सरेंडर किया था। इस मामले में मोठ थाना पुलिस को अभियुक्त अनिल यादव से मामले में साक्ष्य एकत्रित करने ओर अन्य जानकारियां लेने के लिए न्यायालय विशेष न्यायाधीश एमपी एम एल ए अपर सत्र न्यायाधीश की अदा...