लखनऊ, दिसम्बर 19 -- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सदन के बाहर कोडीन कफ सिरप का मामला छाया रहा। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने अपने अंदाज में इसका विरोध किया। साइकिल से पोस्टर लगाकर और बोतल लेकर सपा विधायक पहुंचे। सपा विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार मुख्य दोषी को बचा रही है। सपा शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा कफ सिरप लगा पोस्टर पहन कर पहुंचे। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार की चाबी खो गई है और उसका तेल भी खत्म हो गया है। इस मामले में अब तक किसी बड़े की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सपा विधायक बृजेश यादव पोस्टर ओड़कर विधानसभा पैदल पहुंचे। उन्होंने इस पर लिख रखा था कि कोडीन सिरप कांड का खुलासा करो। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने जहरीले कफ सिरप को...