लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानमंडल शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सपा विधायक हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर विधान भवन पहुंचे। सपा विधायकों ने एसआईआर, कोडीन कफ सिरप और चित्रकूट टेजरी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को चौधरी चरण की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर धरना दिया। सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई और लोगों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक समाजवादी पार्टी संघर्ष करती रहेगी। भाजपा सरकार ने अपने झूठ और लूट से प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है। जनविरोधी भाजपा सरकार को जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से हटाकर उसे करारा सबक सिखाने का काम करेगी। सपा विधायक मुकेश वर्मा, बृजेश याद...