जौनपुर, सितम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी इकाई के जिलाध्यक्ष के घर आधा दर्जन मनबढ़ों ने हमला कर दिया। परिवार को जान से मारने की धमकी देते महिलाओं को भद्दी भद्दी गाली दी। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। कोठवार बाजार में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता के घर आधा दर्जन मनबढ़ एकजुट होकर पहुंच गए और मौके पर आनंद गुप्ता और उनकी माता लालमनि गुप्ता घर पर मौजूद थी। करीब आधा दर्जन की संख्या में मनबढों ने उन्हें जमीन विवाद को लेकर मारने का प्रयास किया। परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है। पीड़ित लालमनि गुप्ता पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। जबकि ज...